इस न्यूज को सुनें
|
मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए आनंद जायसवाल विधानसभा संयोजक भाजपा आलापुर
कार्यक्रम में पशुपालकों को दवा वितरण के साथ किए गए जागरूक
आलापुर.अंबेडकरनगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन चहोड़ा शाहपुर में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में शामिल आनंद जायसवाल विधानसभा भाजपा आलापुर ने संबोधित करते हुए बोले केंद्र एवम् प्रदेस सरकार आज पशुपालक बंधुओं के लिए विभिन्न योजनाओं का चला रही है जिसका सीधा लाभ समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को मिल रहा है कार्यक्रम का प्रारंभ गौ माता के पूजन से प्रारंभ हुआ अंत में पशुपालकों को दवा का वितरण किया गया उप मुख्य पशू चिकित्सा अधिकारी डाक्टर वरनवाल,पशु चिकित्सिया अधिकारी डाक्टर विवेक सिंह,अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र गौतम, शक्ति केंद्र संयोजक चहोडा सोनू गौड, शक्ति केंद्र प्रभारी सिसिर चौरसिया,पूर्व प्रधान असलम खान, इसरार खान,रामबुज गौड,विजय प्रताप नायक समेत ग्राम वासी उपस्थित रहे*