इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
लखनऊ। (आशा भारती नेटवर्क) 22 मई 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 28 कम्पनियो द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इन कंपनियों में प्रमुख कम्पनियाँ टाटा मोटर्स, सुजुकि मोटर्स, मदरसन सूमी सिस्टम, डा0 एम0सी0 सक्सेना ग्रुप आफ कालेज, राॅयल इन्फिल्ड सहित अन्य कम्पनिया शामिल होंगी।
एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि जो मात्र केवल हाईस्कूल/केवल इण्डटमीडिएट/केवल आई0टी0आई0/केवल कौशल विकास/ केवल स्नातक/ केवल डिप्लोमा से पास अभ्यर्थी विभिन्न कम्पनियों में नौकरी के पात्र होंगे।
इच्छूक अभ्यर्थी 22 मई 2023 को अपने बायोडाटा के साथ समस्त क्षैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ प्रात 09 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर सेवायोजित हो सकते है।
संपर्क सूत्र- गिरजा शंकर विद्यार्थी 9838411360