इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रबी विपणन वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ खरीद के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी क्रय केंद्र पर किसानों को कोई असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाये। किसानों का गेहूं क्रय करने में लापरवाही करने वालों अथवा उत्पीड़न करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही तय की जाएगी।जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन के मानक के अनुरूप किसानों से गेहूॅ की खरीद की जाये। क्रय केन्द्रों पर पहुॅचने वाले किसानों से सम्मानजनक व्यवहार किया जाये। सभी किसानों को आवश्यक सुविधाएं केंद्र पर उपलब्ध करायी जाये। सभी क्रय केन्द्रों पर कृषकों को बैठने एवं पानी पीने की समुचित व्यवस्था की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि क्रय के उपरान्त किसानों को उसकी उपज का भुगतान समय से सुनिश्चित कराया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा गेहूं क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि किसानों से सम्पर्क स्थापित कर गेहूं क्रय में और तेजी लाया जाय। बैठक के दौरान जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।