इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर 28म ई 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवाना का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेला जो प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाता है का भी जायजा लिया गया।मौके पर डॉक्टर टीम उपस्थित पाई गई। जिनके द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा था। डॉक्टर से पूछताछ पर बताया गया कि अभी तक इलाज हेतु 2 मरीज आए थे।
मौके पर इन्फैंटोमीटर एवं स्टेडियोमीटर के माध्यम से इलाज हेतु आए बच्चों का वजन व लंबाई नापा गया। जांच के दौरान मशीन ठीक पाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका को प्रशिक्षण दिया जाए।जिलाधिकारी महोदय द्वारा पैथोलॉजी सेंटर व हेल्थ एटीएम का भी निरीक्षण किया गया। पैथालॉजी व हेल्थ एटीएम के माध्यम से मरीजों का नियमित जांच तथा एटीएम का रखरखाव सही रखने का निर्देश दिया गया। दवा वितरण केंद्र में मेजपोश गंदा पाया गया जिसे तत्काल बदले जाने व आवश्यक दवाओं का स्टॉक नियमित रखे जाने का निर्देश दिया गया। अंत में एम ओ आई सी को निर्देशित किया गया कि परिसर को साफ सफाई रखवाए तथा आए मरीजों का इलाज यथा संभव केंद्र पर ही करना सुनिश्चित करें।