इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर 28 म ई 2023: जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा थाना बेवाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनता दर्शन रजिस्टर का जायजा लिया गया। रजिस्टर में प्रार्थी का नाम, मोबाइल नंबर, शिकायत का कारण, फीडबैक इत्यादि उल्लिखित करते हुए अपडेट किए जाने का निर्देश दिया गया। तथा समय-समय पर शिकायतकर्ता से फोन के माध्यम से फीडबैक लिये जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा रजिस्टर में लिखित प्रार्थी राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय व गुरु चरण से फोन के माध्यम से फीडबैक लिया गया जिसमें प्रार्थी द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया। साथ ही साथ थाने में आए फरियादियों की सुनवाई की गई मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार प्रातः 10 से 12 जनता दर्शन के माध्यम से जनसुनवाई का गंभीरता से पालन करना सुनिश्चित करे व प्रत्येक फरियादि को गंभीरता से सुनते हुए यथासंभव शीघ्र समस्या का निस्तारण गुणवत्ता परक करें।साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि परिसर को साफ सुथरा रखें।