इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। जनपद के मौजूदा जिलाधिकारी अविनाश सिंह को नगर निगम गोरखपुर में वायु प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में योगदान के लिए नेशनल क्लाइमेट कांक्लेव- 2023 में सम्मान मिला है। मौजूदा जिलाधिकारी अविनाश सिंह पूर्व में नगर आयुक्त गोरखपुर मंडल में कार्यरत थे उस दौरान वायु प्रदूषण के मामले में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में गोरखपुर महानगर नान अटेनमेंट सिटी में शामिल किया गया था। गोरखपुर महानगर की वायु गुणवत्ता लगातार पांच साल से खराब मिली थी। इसके बाद इसे राष्ट्रीय वायु स्वच्छता कार्यक्रम किया गया। इसके उपरांत शासन से प्राप्त धनराशि का सदुपयोग करते हुए अविनाश सिंह ने निर्धारित 42 बिंदुओं पर काम किया । उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करते हुए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत महानगर गोरखपुर में वायु प्रदूषण को कम करने में सफलता प्राप्त की।