इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। जनपद के लगभग साढ़े तीन हजार पटरी दुकानदारों को स्वनिधि योजना से लाभ दिलाए जाने की तैयारी है। इन्हें न सिर्फ केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित आठ तरह की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा वरन उनकी आर्थिक प्रगति के लिए 10 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक का ऋण भी मुहैया कराया जाएगा। पटरी दुकानदारों की आय में वृद्धि के लिए राज्य सरकार ने नगरीय विकास अभिकरण के माध्यम से स्वनिधि योजना की शुरुआत की है। इसमें उनकी आर्थिक प्रगति के लिए ऋण मुहैया कराया जाता है। विभाग ने फिलहाल 1251 ऐसे पटरी दुकानदारों को चिह्नित करने का लक्ष्य है जिन्हें प्रथम श्रेणी में 10 हजार रुपये का ऋण मुहैया कराया जाएगा। दूसरी श्रेणी में 1947 ऐसे पटरी दुकानदार चिह्नित किए जाएंगे जो पूर्व में 10 हजार रुपये का ऋण लेकर उसे समय से जमा कर चुके हैं।244 ऐसे दुकानदार 50 हजार रुपये का ऋण पा सकेंगे जिन्होंने स्वनिधि योजना के तहत पूर्व में 20 हजार रुपये का ऋण लेने के साथ ही उसे जमा कर दिया। नगरीय विकास अभिकरण ने तीनों श्रेणी के ऐसे पात्रों की तलाश जिले में शुरू कर दी है।
इन योजनाओं का मिलेगा लाभ तीनों श्रेणी के पात्रों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, रजिस्ट्रेशन अंडर बीओ सीडब्लू, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशनकार्ड योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ भी पात्रता के अनुसार दिलाया जाएगा।सभी पात्रोंं को दिलाएंगे लाभ
पटरी दुकानदारों को योजना का लाभ दिलाने के लिए लक्ष्य मिला है। इसके अनुरूप जल्द ही संबंधित पात्रों को चिह्नित कर योजना का लाभ दिलाया जाएगा। – मोहनलाल गुप्त, प्रभारी अधिकारी डूडा