इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। अकबरपुर नगर के एक वार्ड को 24 घंटे लगातार पानी की सुविधा उपलब्ध होगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। नगर के शहजादपुर वार्ड का चयन इसके लिए मॉडल वार्ड के तौर पर हुआ है। यहां साढ़े आठ करोड़ की लागत से ओवरहेड टैंक का निर्माण होगा व लगभग नौ किमी. लंबाई में पाइपलाइन बिछाई जाएगी। जून माह के प्रथम सप्ताह में टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद निर्माण प्रारंभ कर दिया जाएगा।अमृत योजना फेज टू के तहत सात निकायों को मिलाकर नगर पालिका अकबरपुर के सिर्फ एक वार्ड शहजादपुर का चयन निरंतर पेयजल आपूर्ति के लिए हुआ है। इसमें संबंधित मोहल्ले के लोगों को 24 घंटे शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाना हैै। गत जनवरी माह में शासन ने निर्देशित किया था कि ऐसे निकाय के एक वार्ड का चयन योजना का लाभ दिलाने के लिए किया जाए जिसकी आबादी एक लाख से अधिक हो। इस पर नगर पालिका क्षेत्र अकबरपुर के शहजादपुर वार्ड का चयन कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया। शासन ने संबंधित वार्ड में योजना के तहत कार्य कराए जाने को मंजूरी भी प्रदान कर दी।जलनिगम कार्यालय अयोध्या के अनुसार साढ़े आठ करोड़ की लागत से आठ सौ किलो लीटर क्षमता का एक ओवरहेड टैंक बनाया जाएगा। वार्ड में 8.9 किमी. लंबाई में अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछाई जाएगी। साथ ही 1334 घरों को नया कनेक्शन दिया जाएगा। जून के प्रथम सप्ताह में टेंडर प्रक्रिया निपटाने के बाद काम प्रारंभ कर दिया जाएगा। सभी प्रकार के निर्माण पूरे होने के बाद जल आपूर्ति प्रारंभ कर दी जाएगी। योजना के संचालन से संबंधित वार्ड के लोगों को 24 घंटे निर्बाध रूप से शुद्ध पेयजल मिलेगा।संकट दूर होने की उम्मीद अब्दुल खालिक ने कहा कि भीषण गर्मी पड़ने व बारिश कम होने से जलस्तर मेें कमी होने पर साफ पानी का संकट खड़ा हो जाता है। इससे इधर-उधर भटकना पड़ता है। अब जबकि अमृत योजना के तहत 24 घंटे शुद्ध पेयजल मिलेगा तो ऐसे में पेयजल संबंधित समस्या पूरी तरह से दूर हो जाएगी।मिलेगी बेहतर पेयजल आपूर्ति
श्रीकांत ने कहा कि शहजादपुर वार्ड के लोगों के लिए यह बहुत अच्छी खबर हैं। 24 घंटे शुद्ध पेयजल मिलने से पानी की समस्या दूर हो जाएगी। मौजूदा समय में नगर पालिका द्वारा की जानी वाली जलापूर्ति अक्सर बाधित होती रहती है। इससे पेयजल संकट खड़ा हो जाता है। योजना के बेहतर संचालन से शुद्ध पेयजल आसानी से उपलब्ध होगा।शासन से मिली मंजूरी अमृत योजना 2.0 के तहत शहजादपुर वार्ड में अनवरत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना को शासन ने मंजूरी प्रदान की है। जून माह में टेंडर प्रक्रिया होगी। – विवेक कुमार, अवर अभियंता जलनिगम अयोध्या