इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा नाबालिग लडकी के अपरहरण करने वाले अभियुक्ता को गिरफ्तार कर, अपहरण की हुई नाबालिग लडकी को बरामद किया।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के द्वारा अपराध व अपराधों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी का चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा टीम गठित कर अपह्रिता पीडिता की बरामदगी हेतु, अप्रहिता व अभियुक्ता की तलाश में क्षेत्र में मौजूद थे कि तभी मुखविर द्वारा सूचना मिली कि अभियुक्ता मय अप्रहिता के साथ गोरखपुर जाने की फिराक में सम्हरिया चौराहे पर मौजूद है। मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा पहचान सुनिश्चित कर दोनों अभियुक्ता व अपहरण की हुई लडकी को दिनांक 4.जून को हिरासत में लिया गया।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्ता से महिला आरक्षी द्वारा गहन पूछताछ की गयी तो बतायी कि साहब मुझसे गलती हो गयी। मैं नाबालिक लड़कियों की शादी विवाह कराती हूँ और पीडिता को नौकरी दिलाने व भविष्य में अच्छी शादी कराने का झांसा देकर कानपुर ले गयी थी। जहाँ पर हार्डवेयर की दुकान पर पहले काम करती थी। काम न मिलने पर वापस घर आयी थी व घर से कुछ पैसे लेकर गोरखपुर जाने वाली थी कि आप लोगों ने पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्ता ने अपना नाम उर्मिला उम्र 49 वर्ष पत्नी स्व0 बिफई गुप्ता निवासी बिहरा थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकर नगर की निवासी हैं
थाना अलीगंज निरीक्षक रामउग्रह कुशवाहा ने बताया कि मु0अ0सं0 124/ 23 धारा 363/365 भा0द0वि0) व 7/8 पाक्सो एक्ट में पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।