इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली और ई रिक्शा के बीच हुई दुर्घटना में ई रिक्शा चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर होते ही यहां राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल भेजा जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना मालीपुर थानाक्षेत्र के सुरहूरपुर और मालीपुर मार्ग के बीच रुकुनपुर गांव में सोमवार शाम को हुई।
मिली जानकारी के अनुसार रुकुनपुर गांव निवासी ई रिक्शा चालक रामनाथ पांडेय उर्फ मिंटू सुरहुरपुर की तरफ से ई रिक्शा से घर जा रहा था। इसी दौरान मालीपुर की तरफ से मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली सुरहूरपुर की तरफ जा रहा थी। चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गई और दाहिनी तरफ मुड कर उल्टी दिशा से आ रही ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दिया। जोरदार टक्कर से चालक गिर कर ट्राली के नीचे दब गया और ट्राली पलट गई। राहगीरों और ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से घायल को बाहर निकाला और उसे नगपुर अस्पताल भेज दिया जहां चिकित्सक ने ‘मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया ।