इस न्यूज को सुनें
|
रक्त दान एक पुनीत कार्य हैं- मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ओम प्रकाश
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकरनगर। जिला अस्पताल में बने रक्त केंद्र अंबेडकर नगर की अंतर्विभागीय बैठक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ओम प्रकाश के तत्वाधान में सम्पन्न हुई।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदाता माह मनाए जाने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।
इस बैठक में जिला अस्पताल के कई विभागों के लोगों ने प्रतिभाग किया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ओम प्रकाश ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे पूर्व में रक्तदान का कार्यक्रम संपन्न हुआ हैं उससे कहीं बेहतर इस वर्ष यह कार्यक्रम किया जाय, रक्त दान एक ऐसा पुनीत कार्य हैं जिसको करने में किसी को कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए। रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है, उन्होंने आम जन मानस से इस कार्यक्रम मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और कहा कि हम सभी अगर छोटा भी प्रयास करे तो कभी भी अंबेडकरनगर के वासियों को खून की कमी की वजह से मौत का सामना नही करना पड़ेगा।
इस बैठक में प्रमुख रूप से डा० हर्षित गुप्ता मैनेजर डिस्टिक हॉस्पिटल अंबेडकर नगर, डा० ए.एम त्रिपाठी, हरिश्चन्द्र वर्मा, ओ.पी बाबू, स्टाफ नर्स इंद्रावती आदि लोग शामिल थे।