इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर: (आशा भारती नेटवर्क) उत्तर प्रदेश टॉप टेन अपराधियों में शुमार अंबेडकर नगर जनपद निवासी माफिया खान मुबारक की मौत की जानकारी मिल रही है।
सुत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद हरदोई के जिला कारागार में निरुद्ध कुख्यात माफिया खान मुबारक की बीमारी से मौत हो गई। चिकित्सकों के मुताबिक खान मुबारक निमोनिया से पीड़ित था। सोमवार को उसकी हालत खराब हुई थी जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुख्यात माफिया खान मुबारक को लखनऊ जेल से विगत 2 वर्ष पहले हरदोई जिला कारागार में ट्रांसफर किया गया था जिसके बाद से वह हरदोई जिला कारागार में ही निर्देश आज उसकी हालत बिगड़ने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।