इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। बीते दिनों जिला अधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर अकबरपुर नगर पालिका द्वारा तमसा नदी की सफाई के लिए चैन सिस्टम जेसीबी से तमसा नदी मे उतार दिया था जेसीबी नदी की सफाई तो नहीं कर पाई अलबत्ता नदी में ही फस गई जिससे 2 से 3 दिनों तक नदी में ही जेसीबी फसी पड़ी रही जेसीबी को निकालने के लिए गोरखपुर से 70 टन वजनी क्रेन ढाई लाख रुपए प्रतिदिन के हिसाब से अकबरपुर नगर पालिका को मंगवाना पड़ा बीती रात्रि में आई गोरखपुर से क्रेन ने तमसा नदी में फंसी जेसीबी को निकाल तो दिया लेकिन 70 टन वजनी क्रेन के चालक को सुबह भोर में अकबरपुर नगर पालिका द्वारा हाईवे का रास्ता न बता कर बीच शहर से ही ओवर ब्रिज का रास्ता बता दिया गया और ओवरब्रिज के बीचो-बीच ही क्रेन की इंजन सीज हो गई जिससे आम जनमानस एवं राहगीर हलकान रहे आखिरकार तीन क्रेन लगा कर 70 टन वजनी क्रेन को खीचा गया तब जा करके कही यातायात बहाल हो पाई हैं।