इस न्यूज को सुनें
|
(विकास कुमार)
जलालपुर अंबेडकर नगर। भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के 9 बर्ष पूरे होने के जनपद में महा जन संपर्क अभियान के अंतर्गत कार्यक्रमों की कड़ी में विधानसभा स्थित एक मैरिज हाल में वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक और टिफिन बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व आई पी एस एवं राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कहा कि मौजूदा मोदी और योगी सरकार में समाज के सभी वर्गों का विकास हो रहा है।हमेशा से हाशिए पर रहने वाले दलित वर्ग को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से विशेष फायदा पहुंचा है।अंबेडकरनगर की जनता बिना किसी बहकावे में आए इस बार न केवल लोकसभा सीट जिताएगी बल्कि केंद्र में भी भाजपा सरकार बनाकर देश की तरक्की का मार्ग प्रशस्त करती रहेगी।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार के जनकल्याणकारी कार्य सर्वसमाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर रहे,माफियाओं को धूल में मिलाया जा रहा है।आगामी लोकसभा चुनाव में पुनः एकबार सरकार बनाएंगे।
कार्यक्रम संचालन विधानसभा संयोजक अनन्त राम मिश्र ने अतिथियों सहित आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया । विधानसभा मीडिया सहसंयोजक विकाश निषाद ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, क्षेत्रीय महामंत्री कि.मो.रमापति मौर्य, जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,पंकज वर्मा,राम किशोर राजभर, विनोद कुमार,राजेश सिंह, अशोक उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष गण सुनील गुप्त, राजाराम मौर्य, हरिदर्शन राजभर,अनिल वर्मा,अमरनाथ सिंह, सत्यप्रकाश मिश्र, शीतल रानी, प्रमेंद्र प्रताप सिंह,मुन्ना सिंह,धर्मेंद्र सिंह दरोगा, रणविजय सिंह, शिव प्रसाद शुक्ल, घनश्याम वर्मा ,आशाराम निषाद,डा महेंद्र प्रताप चौहान, सभासद अजीत निषाद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।