इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। आयुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या श्री गौरव दयाल तथा पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या मंडल अयोध्या श्री प्रवीण कुमार द्वारा जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अजीत कुमार सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुराज जैन के साथ जनपद अंबेडकर नगर के राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का संभावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। अवगत कराना है कि जनपद अंबेडकर नगर में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का संभावित भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 20 जून 2023 को राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर अंबेडकर नगर में जनपद की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा उसके उपरांत जनसभा को संबोधित किया जाना प्रस्तावित है।
इस दौरान आयुक्त महोदय द्वारा कार्यक्रम के तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने हेतु मजिस्ट्रेट/अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।