इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पेट्रोल पंप के एन ओ सी के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी आवेदनों पर बिंदुवार समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र आवेदनों के निस्तारण करने के निर्देश दिए गए तथा आवेदको से समस्त अभिलेख उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया।जिससे शासन की मंशा के अनुरूप शीघ्र एनओसी जारी किया जा सके। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डी एफ ओ,अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, ऑयल कम्पनी के प्रतिनिधि, नोडल अधिकारी /उप जिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।