इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि वन जागरूकता अभियान में पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण व वृक्षारोपण के महत्व, वर्षा जल संचयन, जल संरक्षण, स्वच्छता, प्लास्टिक के उपयोग को खत्म करना एवं ग्रामीणों द्वारा खाद/कम्पोस्ट पिट तैयार किया जाना, Solid waste management आदि विषयों को प्राथमिकता दी जाय। ग्रामीण क्षेत्रों मे पर्यावरण संतुलन, स्थानीय जैवविविधता संरक्षण व अनुकूल सूक्ष्य जलवायु के निर्माण के साथ – साथ मृदा संरक्षण, जल संरक्षण, ईंधन, चारा, फल लकड़ी आदि बुनियादी जरूरतों, कृषकों की आय में वृद्धि के दुष्टिगत प्रत्येक ग्राम पंचायत में न्यूनतम एक हे० क्षेत्र में 1600 पौधों के रोपण द्वारा ” ग्राम वन” की सस्थापना की जानी है। अम्बेडकरनगर वन प्रभाग के अर्न्तगत 09 ब्लाकों के कुल 899 ग्राम सभाओं में ग्राम वन की स्थापना किये जाने का लक्ष्य है। नन्दन वन शहरी क्षेत्र में सुरम्य वृक्षों के सघन वृक्षारोपण हेतु बड़े व छोटे छत्र के वृक्ष प्रजाति, झाड़ियों व पौधों का सघन रोपण कर घने वन की स्थापना किया जाना है। अम्बेडकरनगर वन प्रभाग के अन्तर्गत 07 शहरी क्षेत्र है जहां नन्दन वन की स्थापना किया जाना है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि वृक्षारोपण के उपरांत जियो टैग अवश्य कराया जाए। वृक्षारोपण के पश्चात उनके सुरक्षा का उपाय अवश्य करें। जिससे अधिक से अधिक वृक्ष सुरक्षित रह सके। ज्यादातर पौधे फलदार,छायादार तथा औषधीय लगाया जाए। पौधे लगाने से पहले गड्ढा खुदवाने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी अधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ इस वृक्षारोपण में शामिल हो। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीएफओ,अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।