इस न्यूज को सुनें
|
जनपद मुख्यालय पर शहर के अंदर भारी वाहनों का आवागमन प्रति बंधित, कई रुट डायवर्ट किए गए
गिरजा शंकर विद्यार्थी / अंबेडकर नगर। सावन के सोमवार को शिवमंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। मंदिर भोले बाबा के जयकारों से गूंज रहा है। मन्दिरों एवं शिवालयों में भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए हैं। जगह जगह पुलिस की तैनाती की गई है। साथ ही भीड़ को देखते हुए अकबरपुर नगर में बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।शिवबाबा सहित अन्य मंदिरों श्रदालुओ की उमड़ रही है भीड़ सावन के सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवालयों में पहुंचकर विशेष-पूजन अर्चन के साथ जलाभिषेक कर रहे हैं। पवित्र शिवबाबा धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए हैं। अकबरपुर नगर के पुराने तहसील तिराहा के निकट स्थित गायत्री मंदिर, दोस्तपुर रोड स्थित शिवमंदिर, इल्तिफातगंज मार्ग स्थित शिवमंदिर, मीरानपुर व पंडाटोला स्थित शिवालय व शिवमंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।नगर में बड़े वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।
यातायात पुलिस के प्रभारी जयबहादुर यादव ने बताया कि सोमवार को शिवमंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। इसके मद्देनजर अकबरपुर नगर में सोमवार को बड़े वाहनों का प्रवेश नहीं हो सकेगा।उन्होंने बताया कि अयोध्या से आने वाले बड़े वाहनों को अरिऔना से और टांडा से आने वाले वाहनों को पुराने तहसील तिराहा से डॉयवर्ट किया जाएगा। इसी प्रकार सम्हरिया से सेवागंज तक बड़े वाहनों का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। रूट डायवर्जन का पालन कराने के लिए पुलिस कर्मियों की अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी लगाई गई है।