इस न्यूज को सुनें
|
ग्राम पंचायत भवनों पर सचिवों के न बैठने से, ग्रामीण परेशान
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) ग्राम पंचायतों में सरकार की योजनाओं को संचालित करने व ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने की गरज से शासन ने रोस्टर व्यवस्था लागू किया है। इसमें गांवों के सचिवों को पंचायत भवनों पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनने, परिवार रजिस्टर की नकल, मृत्यु एवं जन्म प्रमाण पत्र आदि मौके पर ही देने की व्यवस्था है। इसके अलावा गांवों के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण व सत्यापन करने की भी सचिवों पर जिम्मेदारी है। मगर स्थिति यह है कि रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायत कार्यालयों में सचिव नहीं पहुंच रहे हैं। इसके चलते ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए ब्लॉक मुख्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है।इसकी वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकाएत भी की है, मीडिया कर्मियों द्वारा इस संदर्भ में की सैदापुर ग्राम सभा में रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित नहीं थे जिसकी जानकारी एडीओ पंचायत हंस प्रकाश सिंह से ग्राम पंचायत सचिव प्रज्ञा प्रभा के रोस्टर पर न उपस्थित होने की शिकायत दर्ज करवाई, जिसकी उन्होंने कहा ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर अधीनस्थ कर्मचारियों का कोई भी बहाना नहीं चलेगा, इस प्रक्रिया का उद्देश्य है कि ग्राम पंचायत स्तर पर मिलने वाले प्रमाण पत्र को लेकर कोई बहाना नहीं चलेगा।