इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अम्बेडकर नगर। मध्यान्ह भोजन रसोइया मजदूर संघ ने बकाया वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के निकट अम्बेडकर प्रतिमा के प्रांगड़ में धरना दिया। धरने के बाद उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया और कहा कि यदि उनकी मांगे न मानी गयी तो सभी रसोइया आगामी 4 अगस्त से हड़ताल पर रहेंगे।रसोइया संघ की अध्यक्ष कन्यावती ने कहा कि सरकार रसोइयों से बड़े-बड़े वादा करती है, लेकिन उन्हें पूरा नही करती है। उन्होंने कहाकि परिषदीय और उच्च परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चो को रसोइया जिम्मेदारी से खाना बना कर देती है और उनको जो जिम्मेदारी दिया जाता है, उसे निभाती है, लेकिन सरकार रसोइया को बहुत कम वेतन देती है और जो वेतन देती है वह भी समय पर नही देती है। जिससे रसोइया तथा उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझता है।
यदि बकाया वेतन का भुगतान नही हुआ तो करेंगे 4 अगस्त से हड़ताल
उन्होंने बताया कि मार्च 2023 से रसोइयों को वेतन नही मिला है। अगर रसोइया का बकाया वेतन का भुगतान जल्द नही किया गया तो रसोइया 4 अगस्त से हड़ताल करेंगी।इस अवसर पर मीरा, पुष्पा, नीलम, संग्राम, सुधीर, उदयभान, लालजी उपाध्याय, आशादेवी, रामादेवी ज्ञानमती, गंगाशरण, सालिक राम यादव आदि मौजूद रहे।