इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 2अगस्त को पिता-पुत्र की हुई हत्या के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग में नामजद वाँछित अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया।
विदित हो कि 2अगस्त को समय करीब 10.30 बजे दिन मे थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र के शहजादपुर चौकी अन्तर्गत नई सड़क शहजादपुर स्थिति एक मकान मे एक महिला घायल अवस्था में है, स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मकान का ताला तोड़कर मकान के अन्दर देखा गया तो 01- कृष्ण सोनी पुत्र स्व) कामता प्रसाद उम्र करीब 68 वर्ष, 02- आनंद पुत्र कृष्ण सोनी उम्र करीब 35 वर्ष निवासी नई सड़क शहजादपुर मृत अवस्था मे घर में पड़े है व सुनीता पत्नी कृष्णा सोनी लहूलुहान घायल अवस्था में घर में पड़ी थी जिनको तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा इलाज हेतु जिला अस्पताल अकबरपुर भेजा गया तथा शवों को कब्जे मे लेकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण कर शवों को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया था। प्रकरण को गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या प्रवीण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा घटना स्थल का निरिक्षण कर संबन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व घटना के सफल अनावरण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। तत्पश्चात थाना स्थानीय पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 248/23 धारा147/148/149/307/302/34 भा0द0वि0 बनाम 01-रवि सोनी पुत्र कृष्णचन्द्र सोनी 02- ज्योति सोनी 03-शालिनी सोनी 04- राधेश्याम सोनी 05- सोनू पुत्र राधेश्याम सोनी पंजीकृत कर टीम गठित कर नामजद / वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे थे।
इसी क्रम में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा नामजद अभियुक्ता ज्योति सोनी पत्नी स्व() आनन्द सोनी नि) गहना कोठी अब्दुल्लापुर चौक शहजादपुर थाना कोतवाली अकबरपुर अम्बेडकरनगर को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय तथा महिला थानाध्यक्ष वन्दना अग्रहरि मय फोर्स के साथ उनके घर से समय करीब 12.20 बजे गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा) न्यायालय भेजा गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है।