इस न्यूज को सुनें
|
महेशचंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के न्यौरी स्थित कार्यालय पर आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा आलापुर तहसील क्षेत्र के रामनगर बाजार निवासी वरिष्ठ पत्रकार दुष्यंत कुमार यादव के 90 वर्षीय बाबा रामदेव के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक सभा की अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अयोध्या मंडल संरक्षक शरीफ मसूदी एवं संचालन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह द्वारा किया गया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अयोध्या मंडल संरक्षक शरीफ मसूदी ने बाबा रामदेव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा रामदेव बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे वह हमेशा पत्रकारों के साथ साथ सभी का सम्मान करते थे उनके निधन से समूचे क्षेत्र के पत्रकारों में शोक व्याप्त है।
इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अयोध्या मंडल संरक्षक शरीफ मसूदी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष अंबेडकरनगर सुनील सिंह,अकबरपुर तहसील अध्यक्ष गिरजा शंकर गुप्ता, आलापुर तहसील अध्यक्ष योगेंद्र यादव, जलालपुर तहसील अध्यक्ष नियाज तौहीद सिद्दीकी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला महामंत्री शिव कुमार गुप्ता, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदस्य अनीस मसूदी, डी यस यादव, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिराम तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र साकेती, कतराज यादव ,संगठन सदस्य अनिल यादव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, पंकज कुमार, गोपाल सोनकर, रवीन्द्र वर्मा सहित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अनेक सदस्यों ने शोक सभा में उपस्थित हो कर श्रद्धांजलि अर्पित की।