इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। टांडा में तेज़ रफ़्तार अर्टिका कार की चपेट में आने से एक महिला सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार टांडा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अकबरपुर मार्ग पर तलवापार के निकट भीषण सड़क हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 120 की स्पीड से अर्टिका नंबर यूपी 32 एलआर 6192 ने पहले साइकिल चालक यदुनन्दन पुत्र भगवती प्रसाद निवासी सुलेमपुर थाना अलीगंज को टक्कर मारी और फिर बिजली के खंभे से टकरा गई। स्पीड अत्याधिक होने के कारण खम्बा टूट गया और कार पास में कूड़ा फेंक रही महिला मेघना पत्नी मायाराम निवासी कश्मिरिया को अपनी चपेट में लेते हुए एक डीजे लदे वाहन से जा टकराई, जिसमें महिला की तत्काल घटना स्थल पर ही मौत हो गई।