इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) बसखारी थाना क्षेत्र के अमोला बुजुर्ग चौराहे से 200 मीटर उत्तर मुख्य मार्ग पर कार दुर्घटना में नीलगाय की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह लगभग 10 बजे के आसपास न्यौरी के तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर से अचानक खेत से सड़क पार कर रही नीलगाय के टकरा जाने के कारण मौके पर ही नीलगाय की दर्दनाक मौत हो गई और स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर बगल के खाई में पलट गई कार में सवार चालक समेत 5 लोग सकुशल बस गए एवं कार का अगला हिस्सा नीलगाय से टकराने के कारण पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया।
नीलगाय के मौत की सूचना पत्रकार रोहित पाठक द्वारा वन दरोगा को दी गई वन दरोगा ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर वनमाली के सहयोग से गड्ढा खुदा कर नीलगाय को उस में दफन कराया गया।
इस अवसर पर अब्दुल सत्तार, बक्सीश, पत्रकार रोहित पाठक ने सहयोग करते हुए नीलगाय को वस्त्र में लपेटकर दफनाने का कार्य किया गया जिसकी प्रशंसा सभी लोग कर रहे हैं।