इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के थाना कटका की मुख्य बाजार न्यौरी चौक आज घंटों जाम से जूझता रहा इस मौके पर कटका पुलिस हमेशा की तरह आज भी नदारद रही।
मिली जानकारी के अनुसार आज शाम को लगभग 6 बजे से 2 घंटे तक न्यौरी चौक जाम से जूझता रहा और हमेशा की तरह आज भी कटका थाने की पुलिस चौक से नदारद रही।
भीषण जाम लगे होने के कारण परीक्षा देने आए परीक्षार्थी सहित आम जनमानस को अत्यधिक परेशानी झेलनी पड़ी इस भीषण जाम में एंबुलेंस भी 2 घंटे तक जाम में फंसी रही जिसके कारण मरीजों को भी दुश्वारियां झेलनी पड़ी।
कटका थाना क्षेत्र के न्यौरी अंडरपास एवं रामनगर रोड पर अतिक्रमण होने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है अगर अंडरपास एवं रामनगर रोड को अतिक्रमण से मुक्त कर दिया जाए तो संभवत जाम के झाम से मुक्ति मिल सकती है।
आज परीक्षार्थियों का पेपर था जिसके कारण शाम को पेपर छूटने पर एकाएक भीड़ बढ़ गई इसी बीच अंडर पास में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण होने के कारण एक ट्रक एवं ट्रेलर अंडर पास में जाम से बुरी तरह फस गए जिसके कारण अंडरपास एवं रामनगर रोड पर भी कर जाम लग गया जाम लगने के कारण परीक्षा देकर वापस आ रहे विद्यार्थी घंटो जाम में फंसे रहे इस जाम में महिला परीक्षार्थी घंटो जाम में फंसे रही।
स्थानीय निवासियों द्वारा घंटों लगे भीषण जाम को किसी तरह खुलवाया गया लगभग 2 घंटे तक लगे भीषण जाम के समय कटका थाने की पुलिस गायब रही।
वरिष्ठ भाजपा नेता मंडल मंत्री गोविंद साहब अनिल सिंह ने स्थानीय प्रशासन से अंडरपास एवं रामनगर रोड को अतिक्रमण से निजात दिलाने की अपील की है।