इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जिले के विधानसभा क्षेत्र आलापुर के समाजवादी पार्टी कार्यालय रामनगर पर आज समाजवादी आंदोलन के प्रखर नायक महान चिंतक एवं विचारक छोटे लोहिया स्व०जनेश्वर मिश्र की जयंती मनाई गई!
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आगामी 9 अगस्त को प्रत्येक सेक्टर में आयोजित होने वाले “जन”पंचायत कार्यक्रम की रुप रेखा की विस्तृत चर्चा करते हुए बूथ कमेटी के गठन की समीक्षा की गई। इस अवसर पर पूर्व सांसद विधायक प्रबंधक द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त ने स्व०जनेश्वर मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की अपील की गई ।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए त्रिभुवन दत्त ने कहा कि जनेश्वर मिश्र कोई भी समाजवादी आंदोलन रहा हो उस आंदोलन को सफल बनाने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर देते थे उनके संघर्षों के कारण ही आज हम सभी उनको याद कर रहे हैं । साथियों हमें स्व०मिश्र जैसे महापुरुषों से प्रेरणा लेने की जरूरत है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला उपाध्यक्ष सदस्य जिला पंचायत अजित कुमार यादव, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र यादव, जिला सचिव रामस्वरूप मौर्य ,राजू यादव, सपा नेता रामचंद्र वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, कृष्ण कुमार पाण्डेय, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रेमसागर प्रजापति, संजय शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष रामनगर राजबहादुर यादव ,मायाराम गौतम राजकुमार यादव अखिलेश यादव पपलू नायबेआलम आशाराम त्यागी अर्जुन यादव शैलेस वर्मा विंध्याचल प्रजापति रामजीत निषाद श्यामलाल गौड़ दीपक यादव विंदेश्वरी यादव बृजेश यादव रामजीत निषाद उमाकांत यादव श्यामदेव यादव रामप्रवेश गौतम रोशनलाल गौतम बांकेलाल गौतम सूर्य प्रकाश गौतम प्रदीप गौतम जयप्रकाश यादव महेंद्र यादव यादवेंद्र यादव देवमणि यादव राम इकबाल यादव शिवपूजन यादव रामनाथ गौतम दयाराम आजाद गुड्डू भारती राहुल यादव सुरेंद्र गौतम पृथ्वी पाल निषाद सहित जिम्मेदार पदाधिकारी गणं उपस्थित रहे।