इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) आलापुर समाजवादी पार्टी कार्यालय रामनगर में कार्यकर्ता साथियों की महत्त्वपूर्ण बैठक हुई।बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/विधायक त्रिभुवन दत्त मौजूद रहें।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर देश बचाओ,देश बनाओ समाजवादी साईकिल यात्रा का कार्यक्रम दिनांक 11सितम्बर 2023 को विधान सभा आलापुर में आयोजित किया गया।समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में समाजवादी साईकिल यात्रा विधान सभा आलापुर के नेवरी बाज़ार में प्रवेश करेंगी।विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विभिन्न स्थानों पर साईकिल यात्रा पहुंचेगी।साईकिल यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तृत तैयारी की गई एवं इस संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा साईकिल यात्रा में शामिल होने के लिए सभी साथियों से अनुरोध किया गया।समाजवादी साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि समाज में जन चेतना जागृत करना तथा संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए पिछड़ा,दलित,अल्पसंख्यक एवं समाज के दबे कुचले वर्ग के लोगों को संगठित कर इस देश मे सत्ता परिवर्तन करना है,जिससे देश के सभी लोग स्वाभिमान व सम्मान से जिंदगी जी सकें।इस लिए जन चेतना पैदा करना बहुत जरूरी है।विधायक त्रिभुवन दत्त ने सभी साथियों से आह्वान किया कि साईकिल यात्रा व चौपाल में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग शामिल होने का कार्य करें जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।इस मौके पर सदस्य जिला पंचायत अजित कुमार यादव,विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव,ब्लॉक प्रमुख विकास यादव,जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद,रामनगर के ब्लॉक अध्यक्ष राजबहादुर यादव,सपा नेता रामचंद्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,कृष्ण कुमार पाण्डेय,जिला कार्यकारिणी के सदस्यगण संजय शर्मा,प्रेम सागर प्रजापति,सपा नेता राजेंद्र प्रसाद दाढ़ी,नायबे आलम,प्रमोद पांडे,मायाराम गौतम,रिंकू पांडे,अखिलेश यादव पपलू,बिंदेश्वरी यादव,दीपक यादव,कृष्ण कुमार यादव,देवमणि यादव,मुन्नीलाल प्रजापति,बांकेलाल गौतम,रोशनलाल गौतम,प्रभाकर यादव,रामनाथ गौतम,संजय गौतम,रवि गौतम,सुभाष गौतम,सुरेंद्र गौतम,प्रेम प्रकाश गौतम,राम इकबाल यादव,राम प्रसाद यादव,कन्तराज चौरसिया,राम केवल यादव,प्रदीप गौतम,सेवाराम यादव,रामधारी गौतम,राजेश यादव,रामबूझ गौतम,श्रवण गौतम,रामचरन गौतम,दयाराम आज़ाद,महेश राव,सूर्यप्रकाश गौतम,चंद्रविजय गौतम,विजय गौतम,द्वारिका प्रसाद आदि मौजूद रहे।