इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाये जाने के विजन में जिलाधिकारी अविनाश सिंह के सराहनीय प्रयास से जनपद अंबेडकर नगर में दिनांक 4 सितंबर 2023 को अडानी ग्रुप अपने legal expert सहित आठ लोगों के साथ ग्राम खंजाहांपुर, सिसवा तथा बेवाना में साइलो प्रोजेक्ट के लिए जमीन दिखाई गई है।जिसमें उनके द्वारा आज दिनांक 6 सितंबर 2023 को दूरभाष से अवगत कराया गया कि उन्हें थाना बेवाना अंतर्गत 5 एकड़ जमीन अपने प्रोजेक्ट के लिए पसंद है। अन्य पेपर संबंधी कार्यवाही कंपनी द्वारा कराई जा रही है।जिसके उपरांत किसानो की सहमति से जमीन खरीद करके प्रोजेक्ट बढ़ाया जाएगा। जमीन दिखाने के दौरान उप जिलाधिकारी सदर अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल सहित पूरी राजस्व टीम, जीएमडीआईसी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।