इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 5 सितंबर 20203। श्रीमती आनंदीबेन पटेल माननीय राजपाल महोदय उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान विभागों की बिंदवार समीक्षा की गई,जिसमें जल जीवन मिशन के तहत पानी पहुंचाने की स्थिति की जानकारी ली गई। जिस पर अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा अवगत कराया गया जनपद में योजना संचालित है और मार्च 2024 तक सभी घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंचा दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग में बच्चों की संख्या की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 190826 बच्चो का नामांकन हैं। तथा 78% बच्चों की उपस्थिति है। महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि बच्चों का समय से दाखिला हो इसका ध्यान रखा जाए जिससे उनकी पढ़ाई में कोई असुविधा न हो। तथा 14वें तथा 15 में वित्त से कायाकल्प शत प्रतिशत स्कूलों का किया जाए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि स्कूलों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए यहां के अधिकारियों द्वारा स्कूल गोद लिया गया है। पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों और प्राथमिक विद्यालयों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए प्राथमिकता दी जाए।इसके अतिरिक्त अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना सहित अन्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद में हो रहे विशिष्ट कार्यों के बारे में अवगत कराया गया। जिसमें प्रमुख रूप से दरवन झील, पुंथर झील, कपिलेश्वर, डियर पार्क के बारे में अवगत कराया गया तथा एक लघु डॉक्युमेंट्री भी दिखाई गई साथ ही साथ जनपद में हो रहे विकास कार्यों पर भी डॉक्यूमेंट्री दिखाया गया।