इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। दो दिनों तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी के जबरदस्त उल्लास के बाद पंडालों में सजी मूर्तियों को भव्य शोभायात्रा निकाल कर विदाई दी गई।नगर के विभिन्न स्थानों पर पंडालों में सजाई गई मूर्तियों का शनिवार रात तमसा नदी में विसर्जन कर दिया गया।देर शाम डीजे और गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते निकली श्रद्धालुओं की टोली नगर भ्रमण के दौरान मालीपुर त्रिमुहानी, यादव चौराहा,जमालपुर चौराहा,उर्दू बाजार समेत विभिन्न स्थानों से होकर गुजरी।सड़कों पर खासी तादाद में श्रद्धालुओ ने जगह जगह आरती उतार स्वागत किया।इससे पूर्व पोस्ट ऑफिस,जमालपुर चौराहा,चक्र सुदर्शन मंदिर,संगत मंदिर पर पंडालों में सजी मूर्तियों का विधि विधान से पूजन अर्चन कर विदाई दी गई। विभिन्न स्थानों पर स्वागत के अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र,कृष्ण गोपाल गुप्ता,देवेश मिश्र,आशीष सोनी,विकास निषाद,आनंद जायसवाल,अमित मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।
कोतवाल संत कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा को लेकर शोभायात्रा के संग भ्रमण कर व्यवस्था को चाक चौबंद रखा।
विभिन्न स्थानों पर शीतल पेय हिंद कंपनी डिस्ट्रीब्यूटर राधेश्याम गुप्ता के नेतृत्व में अजीत निषाद,अनुज सोनकर एवं मनोज पांडेय ने युवाओं संग प्रसाद वितरण में व्यवस्था की कमान संभाली।