इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकरनगर जनपद के समस्त थानों में “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में थाना इब्राहिम पुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के समक्ष 06 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे से 03 शिकायती प्रार्थना पत्र मौके पर निस्तारित करा दिया गया।से शेष शिकायती प्रार्थना पत्रो को ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके उपरांत कोतवाली अकबरपुर में हो रहे थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शिकायतों को सुना गया। थाना समाधान दिवस कोतवाली अकबरपुर में 06 शिकायतें प्राप्त हुए जिसमें से एक शिकायत का निस्तारण तत्काल कर दिया गया तथा शेष बचे हुए शिकायती प्रार्थना पत्र को ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जमीनी विवाद सम्बंधित सभी प्रकरण