इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 3 नवंबर 2013। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा तहसील अकबरपुर अंतर्गत ब्लाक कटेहरी में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्रवण क्षेत्र के विकास के लिए निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि श्रवण क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। श्रवण क्षेत्र के गेट से नदी घाट तथा मंदिर तक इंटरलॉकिंग, मुख्य मार्ग से श्रवण क्षेत्र गेट तक पिच रोड के निर्माण हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया, तथा नदी की साफ सफाई, अमृत सरोवर का निर्माण, मनरेगा पार्क के निर्माण हेतु खंड विकास अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा कटेहरी तथा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द कार्य योजना तैयार किया जाए। साथ ही साथ जिलाधिकारी महोदय द्वारा श्रवण क्षेत्र के परिसर की साफ सफाई हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। श्रवण क्षेत्र का घाट तीन नदियों से तमसा नदी, विसुही नदी तथा मडहा नदी के उद्गम का पौराणिक संगम स्थल है। इस दौरान मौके पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, खंड विकास अधिकारी प्रमोद यादव तथा अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।