इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 11 दिसंबर 2023। माननीय राज्य मंत्री ग्राम विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विभाग ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम की अध्यक्षता में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, खंड विकास अधिकारी कटेहरी, अन्य अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद अंबेडकरनगर के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विकास खण्ड कटेहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत खेवार,जैनपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। माननीय राज्य मंत्री जी द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विभागों के आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन,सामुदायिक शौचालय तथा आदि योजना के बारे में जानकारी लिया गया।उन्होंने सामुदायिक शौचालय के बारे में पूछताछ किया कि समुदाय शौचालय खुलता है कि बंद रहता है। साथ ही साथ पंचायत भवन में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ किया गया। ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि हम सभी को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिलता है।
इस दौरान माननीय राज्य मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को दिलाया जाए।माननीय राज्य मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 05 लाभार्थियों को पीएम किसान निधि प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 05 लाभार्थियों को चाबी वितरण, 05 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया तथा माननीय राज्य मंत्री जी द्वारा तीन गर्भवती महिलाओं को गोद भराई तथा तीन बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।
इसके उपरांत माननीय राज मंत्री जी द्वारा खेवार जैनपुर में गरीब पुष्पा पत्नी कृष्ण कुमार के घर भोजन भी किया गया।