इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार )खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश (प्रभारी मंत्री जनपद अंबेडकर नगर) गिरीश चंद्र यादव के आज जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद अंबेडकर नगर के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा संबंधित विभागो का बिंदुवार समीक्षा किया गया, जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि प्राथमिक विद्यालयो में मानक के अनुरूप शिक्षक एवं बच्चों के अनुपात का पालन कराया जाए तथा एमडीएम के भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही निपुण लक्ष्य एवं कायाकल्प की भी समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि निराश्रित गौ आश्रय स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में चारा, पशुओं के रखरखाव एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, किसी प्रकार की शिकायत का मौका न मिले । गोवंश संरक्षण एवं उनके टीकाकरण के संबंध में समीक्षा की गई। केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के पात्र लाभार्थियों को अधिक से अधिक चयन कर लाभ पहुंचाने का निर्देश माननीय मंत्री जी द्वारा दिया गया। इस संबंध में विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत अभ्यर्थियों के नामांकन में जनपद अंबेडकर नगर पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शासन के मंशा अनुसार जनपद के सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जाये व नई सड़कों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया गया कि जनपद में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति निर्बाध गति से किया जाए व किसानों के विद्युत बिल संबंधित शिकायतों का कैंप लगाकर यथाशीघ्र निस्तारित किया जाए। इस संबंध में मंत्री महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि विद्युतीकरण में एक व्यक्ति के दो कनेक्शन से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही हैं जिसका कमेटी गठित कर जांच कराई जाए, उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की विद्युत से संबंधित समस्या न होने पाए, इसे प्राथमिकता से लेते हुए किसानों की समस्याएं को त्वरित निस्तारित किया जाए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड, दवा की उपलब्धता ,एंबुलेंस सेवा सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की, इस दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा निर्देश देते हुए कहा गया कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए तथा चिकित्सकों को निर्धारित समय से अपने कक्ष में बैठने एवं मरीज का उपचार करने का निर्देश दिया गया,उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।कृषि से संबंधित संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र कृषकों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का निर्देश संबंधित अधिकारी को देते हुए उन्होंने कहा कि शासन के मंशा अनुसार योजना के पात्र कृषकों को योजना से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें, इन कार्यों में शिथिलता नहीं होनी चाहिए।
बैठक के दौरान माननीय मंत्री जी ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणधीन आवास की समीक्षा की गई तथा ऐसे पात्र व्यक्ति जो इस योजना से वंचित है उनकी भी सूची बनाने के निर्देश दिए गए। जनपद में संचालित जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय अंतर्गत योजना को पूर्ण किया जाए एवं पाइप डालते समय सड़कों के गड्ढों को प्राथमिकता के आधार पर शत प्रतिशत ठीक करना सुनिश्चित किया जाए। सिंचाई विभाग द्वारा सिल्ट सफाई पर निर्देश दिए गए कि इसकी सूची उपलब्ध कराई जाए। इसके उपरांत कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जनपद में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें राजकीय निर्माण निगम के कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इसकी सूचना मुख्यालय को प्रेषित की जाए। इसके अतिरिक्त अन्य कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया गया की कार्य की गुणवत्ता बनाए रखें तथा निर्धारित समय सीमा अंतर्गत कार्य पूर्ण करें, जो कार्य समय सीमा को पार कर चुके हैं उन कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
कानून व्यवस्था के समीक्षा के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बिंदुवार माननीय मंत्री जी को अवगत कराया गया। इस दौरान माननीय मंत्री जी ने आम जनमानस के शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अन्य विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का यथाशीघ्र हुआ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक के उपरांत माननीय मंत्री जी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता की गई, जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजना का लाभ समाज के अंतिम पायदान के वंचित पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा।
बैठक के दौरान माननीय एमएलसी हरिओम पांडे, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,अपर जिला अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता,अपर पुलिस अधीक्षक, भाजपा जिला अध्यक्ष त्रयंबक तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।