इस न्यूज को सुनें
|
जिलाधिकारी ने छात्र पीयूष राज गौरव को दी बधाई
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 12 जनवरी 2023। बेसिक शिक्षा विभाग जनपद अम्बेडकरनगर ने राष्ट्रीय स्तर पर सफलता का एक और परचम लहराया है। जनपद के सुदूर विकासखण्ड – जहाँगीरगंज के प्राथमिक विद्यालय केदरूपुर के कक्षा- 3 में अध्ययनरत् छात्र पीयूष राज’ गौरव ने रक्षा मंत्रालय व शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से आयोजित वीरगाथा प्रोजेक्ट 3.0 के अन्तर्गत ‘सुपर 100′ छात्र/छात्राओं की सूची में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपना नाम दर्ज कराया है। पीयूष राज गौरव के पिता श्री बृजेश कुमार गाँव में ही सामाजिक विज्ञान के अध्यापक तथा माता सरिता कुराल गृहणी हैं। उल्लेखनीय है कि वीरगाथा परियोजना की स्थापना 2021 में वीरता पुरस्कार अर्थात् गैलेंट्री अवाईस पोर्टल (GAP) के तहत की गई थी, जिसका उद्देश्य वीरता पुरस्कारों से नवाजे गए विजेताओं की बहादुरी के कार्यों और इन बहादुरों की जीवन कहानियों के विवरण को छात्रों के बीच प्रसारित करना था ताकि देशभक्ति की भावना को बढ़ाया जा सके और उनमें नागरिक चेतना की अभिवृद्धि की जा सके। इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत कुल 04 श्रेणियां बनाई गई हैं। सभी कक्षावार श्रेणियों के लिए अलग-अलग गतिविधियां निर्धारित की गई हैं। कक्षा 3 से कक्षा 5 की श्रेणी में कविता / पैराग्राफ (150 शब्द)/ पेंटिंग / मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन /वीडियो सम्मिलित था। 28 जुलाई से 15 सितम्बर 2023 के मध्य प्रथम स्तर पर 01 श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन किया गया तदुपरान्त जनपद स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकनोपरान्त सभी 04 श्रेणियों से 25-25 श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन करते हुए सुपर 100 प्रविष्टियों / छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। श्रेणी कक्षा 3 से कक्षा 5 के अन्तर्गत जनपद में अध्ययनरत् छात्र पीयूष राज गौरव ने अपनी देशभक्ति कविता के माध्यम से सुपर 100 में अपनी जगह बनाई है। इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए भारत सरकार द्वारा गणतन्त्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में छात्र पीयूष राज गौरव को आमंत्रित किया गया है। गणतन्त्र दिवस के परेड में प्रथम पंक्ति में जगह बनाने वाले इस छात्र के चयन से पिता बृजेश कुमार अतिप्रसन्न हैं उनका कहना है कि आज मेरे बेटे के कारण मेरी पहचान बन’ रही है। बेसिक शिक्षा विभाग में अध्ययनरत् इस छात्र पियूष राज गौरव के चयन पर जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर अविनाश सिंह ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही साथ मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकरनगर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बेडकरनगर तथा जनपद के अन्यान्य लोगों ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है। छात्र पीयूष राज गौरव ने अपनी कविता से आज जनपद के सभी बच्चों को प्रेरित किया है-
*”तुफानों से जूझने वाले कभी हवाओं से नहीं डरते।*
*हौसला दिल में रखते हैं दूसरों से नहीं कहते “*