इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ ब्लड डोनेशन कैंप अंबेडकरनगर की ब्लड डोनेशन की संस्था अग्रिम संस्था संकल्प मानव सेवा संस्था के प्रबंधक सूरज गुप्ता, विकास यादव और आर.पी पाण्डेय के आवाहन पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 35 रजिस्ट्रेशन 26 यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ। प्रोफेसर विशाल सिंह चंदेल, प्रोफेसर विवेकानंद, प्रोफेसर अमित सिंह, लैब असिस्टेंट प्रशांत शुक्ला के सहयोग से कैंप समापन हुआ। ब्लड डोनर मनीष कुमार, प्रोफेसर विशाल सिंह, जितेंद्र सिंह, अभिषेक यादव, अरविंद चौरसिया, अरविंद कुमार, गौरव पांडे, विवेकानंद सिंह, प्रियांशु पाल, प्रवीण कुमार, गौतम सिंह, आदित्य कुमार, मुकेश कुमार गौड़, अमन कुमार दुबे, अंकित कुमार, प्रीति दुबे, योगेंद्र कुमार, प्रिंस गौतम, उत्कर्ष त्रिपाठी, ऋषभ सिंह, सौरभ शर्मा, उत्कर्ष मिश्रा, सौरभ सिंह नायर, अरुणेश कुमार यादव, अमित कुमार, अनुराग गर्ग आदि लोगों ने ब्लड डोनेट किया। ब्लड बैंक स्टॉफ मेडिकल ऑफिसर रवि विक्रम, लैब टेक्नीशियन अमित वर्मा, वीरेंद्र प्रताप सिंह, मधुसूदन यादव सहयोगी बजरंगी, सुनील, आर्शिया शबनम मौजूद रहे। प्रोफेसर विशाल सिंह चंदेल और प्रोफेसर विवेकानंद सिंह बच्चों को बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि कम से कम 1 साल में दो से तीन बार ब्लड डोनेट करना चाहिए। इससे हमारी बॉडी में हीमोग्लोबिन भी सही रहता है। शुगर ब्लड प्रेशर हार्ट अटैक कैंसर इत्यादि बीमारियों से लड़ने की क्षमता रहती है और चांस भी बहुत काम रहता है। सभी छात्रों ने प्रोफेसर की बात सुनते हुए गंभीरता के लिए और ब्लड डोनेट करने के लिए आगे आए।