इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस 12 जनवरी 2024 के अवसर पर *राष्ट्रीय युवा दिवस* कार्यक्रम का आयोजन लोहिया भवन अक़बरपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधान परिषद सदस्य डॉ० हरि ओम पांडेय, ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ़ साधु वर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी डॉ अनुराज जैन, विपिन कुमार सिंह पूर्व प्राचार्य बी एन पीजी कॉलेज द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात किया गया। तत्पश्चात प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण युवाओं के बीच प्रसारित करके दिखाया गया प्रसारण तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर हरिओम पांडे द्वारा अपने उद्बबोधन में कहा गया कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा थे उन्होंने शिकागो भाषण के दौरान कहा था कि हिंदू और हिंदी भारत की पहचान है और उस सबसे हम सभी युवाओं को प्रेरणा लेना चाहिए नेहरू युवा केंद्र इस दिशा में सार्थक प्रयास कर रहा है तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा युवाओं को बताया गया कि आप लोग मेहनत करके कोई भी काम करिए और 12वीं फेल की 2 घंटे की फिल्म है उसको आप लोग जरूर देखिए और उससे आप सभी युवाओं को काफी प्रेरणा मिलेगी हम कभी भी प्रथम क्लास में पास नहीं हुए हैं लेकिन लगातार मेहनत और प्रयास करने के बाद आज हम प्रशासनिक सेवा में हैं इस तरह से आप सभी युवाओं को इससे सीख लेनी चाहिए और स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं कार्यक्रम में मिश्रीलाल इंटर कॉलेज की बच्चियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिससे उनको पुरस्कार भी नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रदान किया गया तत्पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि स्वामी विवेकानंद जी का जन्म दिवस नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर नगर के द्वारा बड़े ही अच्छे तरीके से मनाया जाता है इस दौरान उनके जो कार्यक्रम मेरे समग्र प्रस्तुत किए गए हैं वह सराहनीय है कार्यक्रम का संचालन तारकेश्वर मिश्रा जिज्ञासु द्वारा किया गया तथा सभी अतिथियों का बुके और मोमेंटो दे करके ओंकारनाथ वर्मा एपीए द्वारा उनका स्वागत और आभार व्यक्त किया गया।