इस न्यूज को सुनें
|
(आशा भारती नेटवर्क)
जलालपुर अंबेडकर नगर। कटका बाजार से गोविंद साहब को जाने वाली सड़क गड्ढे में हुई तब्दील राहगीरों का रास्ते पर चलना हुआ मुश्किल आए दिन राहगीर दो पहिया वाहन और पैदल चलने वाले गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं विभागीय कर्मचारी अभी तक सड़क की मरम्मत नहीं कर सके जबकि पूर्वांचल क्षेत्र में लगने वाला मेला बाबा गोविंद साहब की तपोस्थली होने के कारण आने जाने वाले मेला दर्शनार्थियों को हमेशा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है योगी सरकार जहां गड्ढा मुक्त सड़क हर क्षेत्र में करने का प्रयत्न कर रही है वही अंबेडकर नगर जिले के गोविंद साहब मठ पर जाने वाली सड़क गड्ढा मुक्त के बजाय गड्ढा युक्त कई वर्षो से बनी हुई है ऐसे में शासन की मंशा को फेल करने में लगे हैं जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें-9838411360