इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 31 जनवरी 2024। 26 जनवरी 2024 को थाना इब्राहिमपुर के निकट डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण के दौरान जो कि पूर्व से ही जीर्ण शीर्ण थी कई लोगों की उपस्थिति में स्वत ही नीचे गिर गई इस दौरान कुछ अराजक और सामाजिक तत्वों द्वारा अफवाहों के कारण भ्रम की स्थिति पैदा की गई जबकि पुलिस व प्रशासन के द्वारा जन सहयोग से वहां नई मूर्ति लगाकर यथास्थान स्थापित कर दिया गया है सभी समुदाय के लोग मूर्ति लगने के उपरांत व वहां की साफ सफाई से पूर्णता संतुष्ट है तथा वहां की वर्तमान स्थिति सामान्य हैं।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के कुशल नेतृत्व में इस घटना की भी प्रत्येक स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है, जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद स्तर से अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता व अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने भी घटना स्थल का दौरा किया। थाना अध्यक्ष इब्राहिमपुर, एसडीएम टांडा व सीओ टांडा द्वारा लगातार भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया जा रहा हैंl
जिलाधिकारी द्वारा आमजन से अपील की गई है कि सभी लोग शांति व्यवस्था स्थापित करने में अपना सहयोग दें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जो कि संविधान निर्माता है हम सभी के लिए पूज्य हैं,हम सभी लोगों द्वारा राष्ट्रीय पर्व एवं अन्य अवसरों पर बाबा साहब के मूर्ति पर माल्यार्पण अर्पित कर उनके द्वारा दिए गए देश के प्रति योगदान को याद करते हैं l बाबा साहब ने समाज में समरसता का पाठ पढ़ाया है हम सभी को उन्हीं के रास्ते पर चलना चाहिए l