इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अयोध्या। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात अयोध्या में आ रहे स्पेशल ट्रेनों को लेकर रेलवे महकमा हुआ अलर्ट सुरक्षा को लेकर बनाया गया मास्टर प्लान रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों की भी बढ़ाई गई सुरक्षा सीनियर डिवीजन सिक्योरिटी कमिश्नर आशुतोष पांडे का बयान स्पेशल ट्रेनों का बनाया गया है विशेष कंट्रोल यात्रियों को दी जा रही है बेहतर सुविधा सुरक्षा के लिहाज से स्पेशल ट्रेनों का हर स्टेशन पर कराया जा रहा है स्कॉट सुरक्षा घेरे को किया गया है अपग्रेड अयोध्या में चारों स्टेशन पर लगाए गए हैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैस कैमरे अवांछनीय तत्वों पर रखी जा रही है नजर फोटो से किया जा सकेगा अवांछनीय तत्व को कैप्चर बैग स्कैनर डीएफएमडी लगाकर किया गया है सुरक्षा को सख्त एग्जिट प्वाइंट को किया गया है क्लोज स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को प्रॉपर जांच के बाद ही दिया जा रहा है प्रवेश अयोध्या में चार स्टेशनों को स्पेशल ट्रेनों के लिए गया है चुना सलारपुर, दर्शन नगर अयोध्या कैंट और अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन से होगा स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन प्रतिदिन चार से आठ स्पेशल ट्रेन अयोध्या रही है पहुंच क्राउड मैनेजमेंट के लिए चारों स्टेशन पर भीड़ को गया है बांटा ताकि एक स्टेशन पर ना हो अत्यधिक भीड़ स्पेशल ट्रेनों के पार्किंग ट्रैक पर रखा जाएगा सुरक्षा का विशेष ध्यान रावानगी से पहले स्पेशल ट्रेनों की सुरक्षा की किया जाएगा जांच ताकि अवांछनीय तत्व ना हो सके सावर–आशुतोष पांडेय सीनियर डिवीजन सिक्योरिटी कमिश्नर