इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
भीटी,अंबेडकर नगर। भीटी तहसील मुख्यालय की ग्राम पंचायत भीटी में आबादी की भूमि में चल रहे सार्वजनिक रास्ते पर भीटी ग्राम पंचायत के दबंगो के द्वारा रास्ते पर निर्माण कर रास्ता अवरुद्ध किया जा रहा है। भीटी थाने पर पीड़ितों द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया तो पुलिस ने निर्माण कार्य को रोक दिया इससे नाराज विपक्षियों के द्वारा थाना अध्यक्ष भीटी की भी शिकायत की जा रही है कि उनके द्वारा गलत तरीके से निर्माण रोका जा रहा है जबकि पुश्तैनी मार्ग होने के बावजूद उस पर जबरन कब्जा करके मकान का निर्माण कराया जा रहा है इससे पीड़ित पक्ष राजाराम, ज्ञान प्रकाश शर्मा ननकू प्रसाद ने आज उप जिलाधिकारी भीटी मोहनलाल गुप्ता को प्रार्थना पत्र देकर अवरुद्ध रास्ता खुलवाए जाने और उस पर चल रहे निर्माण को हटाए जाने की मांग की जिस पर उप जिलाधिकारी भीटी मोहन लाल गुप्ता के द्वारा थाना अध्यक्ष भीटी को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए रास्ते पर अवैध कब्जा न करने का आदेश दिया है।
पीड़ित पक्ष के ज्ञान प्रकाश शर्मा ने बताया है की ग्राम प्रधान के पति राम प्रकाश के द्वारा प्रदीप कुमार , बिक्कू पुत्रगण दान बहादुर तथा विजय बहादुर व हरीश पुत्र गण राम अवतार को प्रेरित कर अवैध कब्जा करवाया जा रहा है। जिसके कारण वह दबंग लोग पुलिस की भी बात नहीं मान रहे हैं अब उपजिलाधिकारी भीटी के आदेश के बाद भीटी पुलिस क्या करती है। यह तो आने वाला समय ही बतायेगा। कि पीड़ित को न्याय/रास्ता मिलेगा।या दबंग अपने मंसूबे मे कामयाब रहेगे।