इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 08 अप्रैल 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सदरपुर टांडा अंबेडकर नगर के ऑडिटोरियम हाल में जनपद अंबेडकरनगर के जन सुविधा केंद्र के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान मतदाताओं को अपने मत के महत्व को समझाने के लिए व अधिक से अधिक मतदान में प्रतिभाग हेतु प्रेरित करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसको वहां उपस्थित सभी लोगों ने बड़े मनोयोग से देखा।जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल होने व वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी प्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील की गई।
इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा सी विजिल एप, होम वोटिंग, सुपर 100 सहित अन्य निर्वाचन संबंधी सुविधाओं के बारे में इन्हें विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि 26 अप्रैल 2024 तक फॉर्म 6 से नाम बढ़वाया जा सकते है।प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 50 मॉडल बूथ जिसमें पिक बूथ , युवा बूथ तथा दिव्यांग बूथ बनाये जायेंगे। साथ ही साथ यह भी अवगत कराया गया कि जनपद में सुपर 100 बूथों का चयन किया गया है इनमें प्रत्येक विधानसभा के ऐसे 20 बूथ का चयन किया गया है जिसमे लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में न्यूनतम मतदान प्रतिशत था इन बूथों पर लगातार जनपद के वरिष्ठ अधिकारी जाकर आम जनमानस से मिलकर मतदान प्रशितत कम होने का कारण जानने का प्रयास कर रहे हैं साथ ही साथ मतदाताओं को 25 मई को अधिक वोट प्रतिशत बढ़ाने में अपना योगदान देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भी कुछ बूथों पर प्रतिभाग किया गया है। 85 वर्ष से अधिक उम्र तथा 40% से अधिक दिव्यांग जो पोलिंग बूथ तक जाने में असमर्थ हैं। वे वोटर होम वोटिंग का सहयोग ले सकते हैं । मतदाता जागरूकता संबंधी वीडियो क्लिप भी वहां उपस्थित लोगों को दिखाई गई इसका उद्देश्य मतदाताओं को मतदान में प्रतिभाग के लिए प्रेरित करना था।