इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकरनगर 08 अप्रैल 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने हेतु सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर अमित कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अजय प्रताप इंटर कॉलेज भीटी द्वारा राजनीतिक पार्टी चुनाव प्रचार में संलिप्त पाया गया हैं। इसके उपरांत प्रधानाचार्य अजय प्रताप इंटर कॉलेज भीटी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर श्री अमित कुमार चतुर्थ श्रेणी अजय प्रताप इंटर कॉलेज भीटी अंबेडकर नगर को राजनीतिक पार्टी के चुनाव प्रचार के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। प्रधानाचार्य द्वारा निलंबन के उपरांत जांच समिति का गठन किया गया।