इस न्यूज को सुनें
|
कटेहरी अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डालर इकोनॉमी बनाये जाने के विजन में मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ जी के प्रेरणादायी नेतृत्व में मिशन रोजगार के तहत जनपद स्तरीय रोजगार, वृहद ऋण मेला तथा टैवलेट वितरण का कार्यक्रम प्रस्तावित दिनांक 17.08.2024 को देव इन्द्रावती महाविद्यालय कटेहरी अम्बेडकरनगर के परिसर में कराया जा रहा है। जनपद स्तरीय रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, राजकीय पॉलिटेक्निक, जिला उद्योग केन्द्र, खादी ग्प्रमोद्योग एवं जिला सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य पुरुषों, महिलाओं एवं ऐसे बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जाना है जो कि योग्यता धारण करने के बावजूद बेरोजगार है तथा किन्हीं कारणों से रोजगार प्राप्त नहीं कर सके हैं। इस हेतु देव इन्द्रावती महाविद्यालय, कटेहरी अम्बेडकरनगर में Bright Future Organic Herbals and Ayurvedic Pvt. Ltd., Nesan Pvt. Ltd., Parth Thread Pvt. Ltd., Minda Furukawa Electric Pvt. Ltd., Shyam Industries, Pukhraj Health care Pvt. Ltd., Verdhman Pvt. Ltd., Elcon Banshun Wiring Systems, Urban Toys Pvt. Ltd., G4S Secure Solution Pvt. Ltd., JBM Gujarat, SIS Security Pvt. Ltd. आदि जैसी महत्वपूर्ण 45 सेवा प्रदाता कम्पनियों / फर्मों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जनपद के सभी शिक्षित व प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थियों / अभ्यर्थियों से अपील किया जा रहा है कि वे अपने बायोडाटा के साथ रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रोजगार पाकर लाभ उठाये। अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु इस विज्ञप्ति में अंकित बारकोड के माध्यम से अपना पंजीकरण पूर्व में करा सकते l