इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) थाना को0 टाण्डा क्षेत्र के अंतर्गत पिपरी विशुनपुर गांव में सड़क दुघर्टना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए घायलों को पुलिस ने अस्पताल मे भर्ती कराया।
बता दें कि आज दिनांक 12 अक्टूबर को समय करीब 12:30 बजे थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपरी विशुनुपुर में टाण्डा कि तरफ से बसखारी कि तरफ जा रही हुंडई एक्ससेंट UP 42 G 3886 कार से पिपरी विशुनुपुर में सवारी गाड़ी का इंतजार कर रही रानी पुत्री इंद्रजीत उम्र लगभग 18 वर्ष और रागिनी पुत्री इंद्रजीत उम्र करीब 17 वर्ष निवासिनी पिपरी विशुनुपुर थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर तथा हनुमान उम्र करीब (35 वर्ष) (जो की वहीं पर रामदयाल गुप्ता के मकान में किराये पर रहते थे) की उक्त हुंडई कार की टक्कर से मृत्यु हो गयी है। प्रकरण में स्थानीय पुलिस द्वारा कार सवार घायल दो व्यक्तियों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टाण्डा भेजा गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्य अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।