इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- ई-ऑफिस व्यवस्था सरकारी कामकाज को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं- जिलाधिकारी
अंबेडकर नगर 24 जुलाई 2025। दिनांक 23 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ई-ऑफिस के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। ई ऑफिस व्यवस्था लागू किए जाने के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा अब तक की गई कार्यवाहियों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि जिन विभागों द्वारा अभी तक अपने-अपने विभाग का ई-मेल आईडी एवं अधिकृत वीपीएन प्राप्त नहीं किया गया है वह अविलम्ब प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस व्यवस्था सरकारी कामकाज को आधुनिक बनाने और उसे अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए कि अब समस्त विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि सभी पत्रावलियों का संचालन केवल ई-ऑफिस माध्यम से ही किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता अब पेपरलेस ऑफिस की दिशा में बढ़ना है और इसके लिए हर विभाग की जवाबदेही तय की जाएगी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि आगे से किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों से निर्धारित समय-सीमा में तकनीकी संसाधन पूर्ण कराने और ई-ऑफिस के पूर्ण क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन लॉगिन करते हुए कम से कम एक फाइल अवश्य चलाएं। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।