इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(आशा भारती नेटवर्क) अंबेडकर नगर 01 मार्च 2023। होली व शब-ए-बरात के त्यौहार के दृष्टिगत बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की गयी। बैठक में उपभोक्ताओं को कम विद्युत अपूर्ति मिलने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी एवं रोस्टर के अनुरूप विद्युत प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद के अन्तर्गत संवेदनशील क्षेत्रों के चिन्हित कर विद्युत लाईनों, वितरण परिवर्तकों का अनुरक्षण कराने एवं विद्युत खम्भों को पालीथीन से कवर कराने के निर्देश दिये गयें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि होलिका दहन के स्थानों पर विशेष रूप से निरीक्षण किया जाये एवं यह सुनिश्चित किया जाये कि होलिका दहन विद्युत तार व अन्य विद्युत उपकरणों से पर्याप्त दूरी पर हो। विद्युत सम्बन्धी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु कन्ट्रोल रूम बनाने एवं उपकेन्द्रवार टीम का गठन करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा विद्युत दुर्घटना से बचाव एवं बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान अपर उप जिलाधिकारी मोहन लाल गुप्ता, अधीक्षण अभियंता विद्युत, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, अधिशाषी अभियंता विद्युत, जूनियर इंजीनियर विद्युत तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।