अंबेडकर नगर। बुलडोजर का भय दिखाकर आरोपियों को सरेंडर कराने में पुलिस असफल रही। समयावधि बीत जाने के बाद भी आरोपी थाने में सरेंडर नहीं किये जिससे पुलिस के दावों का हवा निकल रही हैं। सप्ताह भर पूर्व मालीपुर थाना क्षेत्र के भिस्वा चितौना गांव निवासी मोनू तिवारी पर गांव के ही कुछ दबंगों ने प्राणघातक हमला कर दिया था जिसमें परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही छः लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दिया था । तमाम प्रयास के बावजूद भी आरोपियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही अंततः पुलिस ने आरोपियों में भय दिखाने को लेकर बीते सोमवार को तामझाम के साथ बुलडोजर लेकर आरोपियों के घर पहुंची जहां परिजनों से कहा कि अगर आरोपियों द्वारा मंगलवार दोपहर तक सरेंडर नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी परंतु पुलिस द्वारा दिए गए समयावधि के बावजूद किसी आरोपी ने सरेंडर नहीं किया जिसके चलते पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना शुरू हो गया है कि पुलिस गंभीर धाराओं में दर्ज आरोपियों को एक सप्ताह बाद भी गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही है। वही परिजनों ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिवार भय के साये मे जी रहा है।जब इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी किसी आरोपी द्वारा सरेंडर नहीं किया गया है अगर न्यायालय में सरेंडर करते हैं तो इसका पता बाद में लगेगा।