इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाताओं को मिशन से वित्तीय वर्ष 2023-24 में आवंटित लक्ष्य की समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय के द्वारा निर्देश दिया गया कि जो प्रशिक्षण प्रदाता कार्य नही कर रहें हैं उन्हें जनपद से लक्ष्य वापस करने हेतु पत्र प्रेषित कर दिया जाय तथा कार्यरत प्रशिक्षण प्रदाता आवंटित लक्ष्य को शीघ्र ही पूर्ण कर लें तथा प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित किया गया कि आकांक्षात्मक विकास खण्ड भीटी, भियांव एवं टाण्डा में प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित कर इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिलाना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण प्रदाताओं से कोर्स, टारगेट एवं छात्रों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।