इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकरनगर। (आशा भारती नेटवर्क) विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी कर एक लाख रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित आलिम पुत्र फरमान संभल जिला अंतर्गत थाना बनिया ठेल के गांव जनेटा का रहने वाला है। वर्तमान समय में वह पटेल नगर अकबरपुर में रहता है। विपक्षी कासिद पुत्र मोहम्मद रजा टांडा थाना क्षेत्र के चिंतौरा का निवासी है। तथा हंसवर रोड पर चिंतौरा चौराहे से पहले उसकी ऑफिस है। आरोप है पीड़ित से विदेश में जाने के लिए 49 हजार रुपये फोन पे द्वारा लिया और 51हजार रुपये मेडिकल कराने आदि का खर्च कुल मिलाकर एक लाख रुपया पीड़ित से ले लिया। भुक्तभोगी जब अपने रुपयों की मांग किया तो विपक्षी रुपए देने में हीला हवाली कर रहा है न तो उसे विदेश भेजा और न ही उसका रुपया दे रहा है और फोन करने पर फोन पर बात भी नहीं करता। वही पुलिस अधीक्षक के आदेश पर
अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कासिद पुत्र मोहम्मद रजा के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।